
फ्लिपकार्ट और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन : बीकानेर में ग्रामीण महिला उद्यमियों सूक्ष्म उद्यमों और स्वयं सहायता समूहों के लिए समर्पित कार्यशाला का आयोजन
बीकानेर : भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) और राजस्थान सरकार के सहयोग से बीकानेर में एमएसएमई ऑनबोर्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), शिल्पकारों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और ग्रामीण महिला उद्यमियों को आवश्यक ज्ञान एवं कौशल से सुसज्जित करना था, ताकि वे ई-कॉमर्स के माध्यम से व्यापक बाजार तक पहुंच बना सकें। कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल और फ्लिपकार्ट लीडरशिप टीम की उपस्थिति में किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा,“राजस्थान के उद्यमियों को डिजिटल युग में सफलता दिलाना हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। यह कार्यशाला छोटे व्यवसायों को वह कौशल और मार्गदर्शन प्रदान करती है, जिसकी उन्हें ई-कॉमर्स का लाभ उठाने और अपने विस्तार के लिए आवश्यकता है।मैंइस पहल में हमारे साथ साझेदारी करने के लिए फ्लिपकार्ट की सराहना करता हूं। इस साझेदारी से हमारा स्थानीय अर्थतंत्र मजबूत होगा और पूरे राज्य में अधिक समावेशी एवं डिजिटल रूप से सशक्त कारोबारी वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।”
कार्यशाला में सहभागिता पर प्रकाश डालते हुए फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा,“राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के साथ हमारी साझेदारी, डिजिटल समावेश को बढ़ाने और जमीनी स्तर पर उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के प्रति फ्लिपकार्ट की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।