एजे डांस ग्रुप का भव्य शुभारंभ – Chhotikashi.com

एजे डांस ग्रुप का भव्य शुभारंभ

बीकानेर। नागणेचेजी मंदिर से आगे सामुदायिक भवन के पास एजे डांस ग्रुप का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मो. आरिफ कोरी समाजसेवी ने इसका उद्घाटन किया। डांस कोरियोग्राफर अशोक जैक्सी बच्चों को यहां डांस सिखाएंगे। वहीं डांस टीचर अजमीरा बच्चों व बच्चियों को डांस सिखाएंगी। इस अवसर पर अतिथि राजीव मदान, अमरजीत गिल सहित अनेक मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि यहां पर ऑल इवेंट सर्विस मैनेजमेंट इवेंट का काम, टैंट डेकोरेशन, वेडिंग इवेंट, डांस ग्रुप, डांस कोरियोग्राफर, कैटरिंग सर्विस ऑल इवेंट्स का काम किया जाएगा।


Join Whatsapp 26