सामाजिक एकता, व्यापारिक विकास और सांस्कृतिक उत्सव को बढ़ावा देना उद्देश्य : दीपोत्सव मेले का भव्य शुभारंभ – Chhotikashi.com

सामाजिक एकता, व्यापारिक विकास और सांस्कृतिक उत्सव को बढ़ावा देना उद्देश्य : दीपोत्सव मेले का भव्य शुभारंभ

    बीकानेर। दीपावली के पावन अवसर पर रोटरी क्लब भवन में आयोजित दीपोत्सव मेले का भव्य उद्घाटन गुरुवार काे धर्मगुरु विमर्शानंद गिरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवी पीडीजी राजेश चूरा, रोटरी प्रांत 3053 के सह प्रांतपाल पंकज पारीक उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में ज्योतिषाचार्य अनिल पुरोहित, श्रीमती गोमादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर सुनील चमड़ियां, केशव गोल्ड के निदेशक पीयूष सोनी, वित्त सलाहकार राजेश पारीक (निदेशक, एनएस प्रूडेंट सर्विस), मुरली पंवार (निदेशक, श्रीनाथ सॉल्यूशन) और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले गुरुजन जॉनी सर, जगदीश सर और शांतनु सर शामिल रहे। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले में आयोजक संस्थाओं के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मेले का उद्देश्य सामाजिक एकता, व्यापारिक विकास और सांस्कृतिक उत्सव को बढ़ावा देना है, जिसके लिए सभी आयोजकों और सहयोगियों ने भरपूर प्रयास किए। एसाेसिएशन के अध्यक्ष आनंद आचार्य व सचिव विनय थानवी ने बताया कि मेले में आकर्षण के लिए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी, खेल-झूले, फूड जोन और सात मंचीय आयोजन रखे गए हैं, जो सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। मेले में खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की गई है, जिसमें 500 रुपये से अधिक की खरीदारी (जीएसटी बिल के आधार पर) करने वाले प्रत्येक ग्राहक को 50 रुपये का फूड कूपन और 100 रुपये का गेम्स कूपन प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने न्यूज मीडिया और रोटरी साथियों के माध्यम से मेले की जानकारी शहर के आम और खास जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेले के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का व्यापक उपयोग किया गया, जिससे बीकानेर वासियों में इस आयोजन के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। यह दीपोत्सव मेला न केवल खरीदारी और मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक और व्यापारिक विकास के नए द्वार भी खोलेगा। आयोजकों ने सभी बीकानेर वासियों से इस उत्सव में शामिल होने और दीपावली की खुशियों को दोगुना करने की अपील की है।


Join Whatsapp 26