
पारिवारिक वातावरण और आपसी सौहार्द का सुंदर संदेश के साथ लघु उद्योग भारती ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन
बीकानेर। लघु उद्योग भारती, बीकानेर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन यहां रिद्धी सिद्धी भवन, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में रखा गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी, सदस्य एवं आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां भारती की वंदना से किया गया। स्वागत उद्बोधन में संगठन के अध्यक्ष राजेश गोयल ने सभी आए हुए सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में पारिवारिक वातावरण एवं हर्षोल्लास और आपसी सौहार्द का सुंदर संदेश देखने को मिला।
कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सचिव प्रकाश नवहाल ने किया एवं निवर्तमान अध्यक्ष हर्ष कंसल ने अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन संगठन के सचिव राकेश जी जाजू द्वारा प्रस्तुत किया गया।
महिला इकाई, बीकानेर द्वारा मनोरंज कार्यक्रम के साथ बच्चों एवं महिलाओं के खेल प्रोग्राम भी रखे गए जिसका संचालन महिला इकाई की अध्यक्ष राखी चोरड़िया एवं सचिव रंजना चौपडा ने अतिथियों का तिलक लगा कर उनका स्वागत किया किया I
दीपावली स्नेह मिलन समारोह में बताैर अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघ चालक कन्हैयालाल लाल पांडे एवं विभाग प्रचारक, महानगर विनायक का आगमन भी हुआ।वहीं अधिकारीगणाें में धर्मेन्द्र उपाध्याय, सहायक आयुक्त, एसजीएसटी, बीकानेर, कांतिलाल जसोल, अतिरिक्त आयुक्त, एसजीएसटी, बीकानेर, अनिल पांड्या आरटीओ, बीकानेर, प्रवीण शर्मा, ब्रांच मेनेजर, ईएसआईसी, बीकानेर, सुरेन्द्रपाल शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, बीकानेर, मोहित, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, बीकानेर, भूपेन्द्र भारद्वाज, मुख्य अभियंता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, बीकानेर, जयंत रॉय चौधरी, प्रबंधक, सुरेन्द्र चौधरी, अशित साहा, नरेश शर्मा, डीएसओ, अमित जैन, समन्वयक, डीआरएम ऑफिस, बीकानेर एवं लीगल एडवाइजर आर.एस.सोनगरा, वरिष्ठ उद्योगपति एवं संगठन के संरक्षक सुभाष मित्तल, बीकानेर महानगर के उद्योगपति चम्पक मल सुराना, विजय थिरानी, विजय बाफना, डॉ. नरेश गोयल, नोखा से राजेश अग्रवाल, सुशिल बंसल, रोशन सिंह चौहान, द्वारका प्रसाद पचीसिया, संजय सांड ने सपरिवार पधार कर दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आनंद लिया.
