
बीकाजी यूनिटी कप की ऑक्शन बिड सैरेमनी सम्पन्न, विजेता-उप विजेता ट्रॉफी का अनावरण
बीकानेर। एक नयापन और तकनीकी माध्यम कि उपयोग कर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा करवाये जा रहे बीकाजी यूनिटी कप की ऑक्शन बिड सैरेमनी होटल सागर में आयोजित हुई । माँ लक्ष्मी पूजन पश्चात विजेता उप विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
यूनिटी कप संयोजक व प्रदेश युवाविंग उपाध्यक्ष लोकेश करनानी ने बताया कि इस ऑक्शन में प्रत्येक टीम ओनर को 20 लाख पॉइंट की वैल्यू दी गई जो कुल 2 करोड़ पॉइंट थी। कम उम्र के खिलाड़ी अक्षत पिच बर्नर में खेलेंगे तो वहीं सबसे महंगे खिलड़ी शेखर पेडिवाल बिशनलाल स्ट्राइकर में खलेंगे। कुल नब्बे खिलाड़ियों में मुख्यत वैभव बागड़ी , हिमांशु अग्रवाल , मयंक सुराणा , यश सादानी , आशीष सेठिया , अनमोल सोनी, गोपाल कोठारी , अमित बांठिया , सौरभ चांडक, विशाल अग्रवाल सहित वैश्य समाज के खिलाड़ी प्रमुख नाम हैं।
इस अवसर पर युवा विंग अध्यक्ष मुदित खजांची ने कहा कि ये इस तरह का आयोजन समाज के युवाओं को आधुनिक तकनीक के साधनों की ओर से आपसी मेल-जोल को बढ़ाना व समाज में एक नयापन का संदेश हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकाजी ग्रुप के प्रतिनिधी प्रबंधन शाखा की सुमित्रा भादू ने बताया कि बीकाजी ग्रुप ऐसे नवाचारों को प्रोत्साहन देने का कार्य करता रहा हैं।
ऑक्शन सैरेमनी की अध्यक्षता मैंन विंग के अध्यक्ष विनोद बाफना ने की व सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। स्वागत भाषण विजय बाफना ने देकर सभी का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया।युवा विंग सचिव किशन अग्रवाल ने बताया कि ऑक्शन का लाइव प्रसारण रहा जिसे हजारों लोगों ने देखा, टीमों में ना केवल बीकानेर बल्कि नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, नापासर, खाजूवाला के खिलाड़ियों का भी चयन हुवा हैं। युवाओं में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है टीम औनर खिलाड़ी ले रूप में भी खेलेंगे जो इस टूर्नामेंट को सबसे अलग बनाता हैं।
कार्यक्रम में भाजपा सिटी जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व जिला महामंत्री व वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सुराणा, प्रदेश मंत्री राजेश वरिष्ठ सुभाष मित्तल, महिला विंग की सुमन जैन, सुरभि अग्रवाल, ज्योति विजयवर्गीय, सुरभि गोयल, हाेटल राजमहल से राजेश गाेयल, प्रवक्ता संजय जैन सांड, जिला मंत्री राजेन्द्र पारख, मनोज अग्रवाल, युवा ऊधमी, प्रदेश मंत्री यूथ विंग के अंकित बाफना, कृष्णा चांडक, मुदित नाहटा, नमन नाहटा, यशु चांडक लोकेश करनानी, दीपक अग्रवाल, अश्लेष अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल, सिद्धार्थ बाफना, पार्थ बाफना, सौरभ अग्रवाल ने अपनी महती भूमिका निभाई कार्यकम का संचालन कुशल संचालक प्रकाश जैन ने किया।
