“गुरु धाम ट्रस्ट मां के साथ पूरे परिवार के सदस्यों के नाम करवा रहा व्यापक वृक्षारोपण” – Chhotikashi.com

“गुरु धाम ट्रस्ट मां के साथ पूरे परिवार के सदस्यों के नाम करवा रहा व्यापक वृक्षारोपण”

  देश के पीएम व सीएम का संदेश हो साकार ; प्लांटेशन दिलाता है भुमिऋण से मुक्ति : डॉ नरोत्तम पुजारी                                                                   सालासर। राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर कस्बे श्रीबालाजी धाम के तिरकोड़ी मार्ग स्थित गौरीशंकर आश्रम, गौशाला परिसर में करीब 1000 पौधों का रोपण व्यापक स्तर पर सम्पन्न किया गया है। श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर के विद्वान पुजारी ज्योतिष महामहोपाध्याय डॉ नरोत्तमजी ने अपनी माताजी मुन्नी देवीजी से प्रेरणा लेकर एवं आश्रम के स्वामी सिद्धेश्वरानंदजी महाराज के सानिध्य में यह प्लान्टेशन किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम से प्रेरित होकर तथा इसमें भी दो कदम और आगे एक पेड़ मां के साथ-साथ परिवार के हर सदस्य के नाम से जोड़ते हुए एवं साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान के अभियान रूपी संदेश को आगे बढ़ाते हुए व्यापक स्तर पर प्लांटेशन किया जा रहा है। डॉ नरोत्तम पुजारीजी ने बताया कि इस धरा पर व्यक्ति के द्वारा किए जाने वाले पौधारोपण से व्यक्ति धरती के ऋण से मुक्त होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि हर पौधे अर्थात प्लांटेशन की ज्योतिष वास्तु में भी सकारात्मक मान्यता, उपयोगिता है। उन्होंने बताया कि सांसारिक जीवन में व्यक्ति को नौ ग्रह किसी न किसी रूप से प्रभावित करते हैं। ऐसे में ग्रहों की शुभता एवं उनके बुरे प्रभावों से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधों के रोपण का विशेष महत्व है। ज्योतिष महामहोपाध्याय डॉ नरोत्तमजी पुजारी ने यह भी बताया कि सूर्य को बलवान करने हेतु आंकड़े का पौधा लगाना चाहिए। वहीं बुध ग्रह के लिए पीपल व बरग़द, शनि की शुभमय कृपादृष्टि के लिए शमी, केला व आंवला बृहस्पति, शुक्र ग्रह हेतु गुलाब, राहु केतु ग्रह के लिए बिल्व पत्र, मंगल के लिए लाल चंदन तथा चंद्रमा के लिए सफेद चंदन के वृक्षों का रोपण व्यक्ति को स्वयं करके उनका नियमित पोषण करने से विभिन्न ग्रहों की शुभ फल की प्राप्ति होकर अनेक प्रकार के रोग, दुख, संकटों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने बताया कि हनुमानजी महाराज की कृपा प्राप्ति के लिए पारिजात व सौभाग्य वृद्धि के लिए अशोक का प्लांटेशन करना चाहिए। प्रसन्नता पूर्वक सकारात्मक दृष्टिकोण से किया गया पौधारोपण व्यक्ति का जीवन ही नहीं, प्रकृति का वातावरण भी शुभ व शुद्ध करता है। सालासर के गुरु धाम ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से आश्रम के करीब 20 बीघा भूमि पर हुए इस प्लांटेशन के अलावा भी पुजारी डॉ नरोत्तमजी द्वारा नियमित रुप से अपने शिष्यों, भक्तों को प्रेरणादाई सीख देकर वृहद स्तर पर पौधारोपण की पहल जारी है। इस दौरान स्वामी सिद्धेश्वरानंदजी ने पुजारी परिवार, गुरु धाम ट्रस्ट का आभार जताते हुए बताया कि शास्त्रों में उल्लेख है कि एक पेड़ व्यक्ति को 10 पुत्रों के समान पुण्य प्रदान करता है। वृक्षारोपण के तहत बड़े-बड़े विभिन्न प्रकार के ज्योतिषीय एवं शास्त्रोक्त फलों व फूलों के तथा छायादार पूजनीय अनेक वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर गुरुमाता ज्योति पुजारी, आश्रम एवं गुरु धाम से जुड़े अनेक भक्त, अनुयाई व सेवकगण आदि ने भी मौजूद रहकर सेवा सहयोग में भागीदारी निभाई।


Join Whatsapp 26