ऐतिहासिक लक्ष्मी निवास पैलेस में किया 51 नवविवाहित जोड़ों का शाही स्वागत – Chhotikashi.com

ऐतिहासिक लक्ष्मी निवास पैलेस में किया 51 नवविवाहित जोड़ों का शाही स्वागत

                                                                                            बीकानेर। राजसी वैभव, सामाजिक समरसता और मानवीय सेवा का ऐसा अनूठा संगम शायद ही कभी देखने को मिला हो। सेवार्थ समर्पित यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन (यूजीपीएफ) ने बीकानेर में वह कर दिखाया, जो आने वाले समय में प्रेरणा का उदाहरण बनेगा। सोजत सिटी में सम्पन्न 51 सर्वसमाज नवविवाहित जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के बाद इन जोड़ों का राजशाही स्वागत बीकानेर के ऐतिहासिक लक्ष्मी निवास पैलेस में किया गया। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व यूजीपीफ के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल ने किया, जिनकी दूरदृष्टि और मानवीय संवेदना ने इस पहल को सामाजिक आंदोलन का रूप दे दिया । बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किले से जब यह शोभायात्रा विंटेज कारों और राजसी रथों में रवाना हुई, तो पूरा शहर मानो इस सामाजिक उत्सव में शामिल हो उठा। ढोल-नगाड़ों की ताल और पुष्पवर्षा के बीच लोग इन नवदम्पत्तियों का स्वागत करते नज़र आए। हर जोड़े के चेहरे पर मुस्कान और गर्व का भाव था – यह केवल विवाह नहीं, बल्कि जीवन में सम्मान और समानता का उत्सव था। निदेशक शक्ति सिंह बंदीकुई, ब्रिगेडियर जितेन्द्र सिंह शेखावत, सलाहकार के.के. बोहरा, प्रबंधक मुकेश मेघवाल, पूर्णिमा शर्मा, हंसा राठौड़, राजश्री विश्नोई सीताराम कच्छावा, बजरंग मेघवाल नागौर, धन्नाराम मेघवाल ओसियां, भगीरथ मेघवाल खिंवसर, एडवोकेट प्रेमदास मेघवाल, नीता माथुर, खुर्शीदा बेगम, रीना सच्चर, बबीता वर्मा, ममता जयपाल, मोनिका मेघवंशी और दुर्गा साल्वी सहित पूरी यूजीपीएफ टीम मौजूद रही। जब यह राजसी शोभायात्रा लक्ष्मी निवास पैलेस पहुंची, तो नवविवाहित जोड़ों का परंपरागत स्वागत माला, आरती और पुष्पवर्षा से किया गया। यहां एक हेरिटेज म्यूज़िक नाइट का आयोजन हुआ, जिसने वातावरण को संगीत, संस्कार और सौहार्द की भावनाओं से भर दिया। इस दौरान महामंडलेश्वर डॉ. ओमदास महाराज, संत भजनराम महाराज और साध्वी संतोष बाईसा का सान्निध्य आयोजन को और भी पावन बना गया। चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल ने कहा कि “जब विवाह समाज के सहयोग से होता है, तो वह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि पूरे समाज का उत्सव बन जाता है। बीकानेर की यह पहल पूरे राजस्थान के लिए नई दिशा है । उनके नेतृत्व में यूजीपीएफ लगातार ऐसे प्रयास कर रहा है जो सामाजिक उत्थान, पारिवारिक मूल्यों और मानवीय एकता को मजबूत करें। मीडिया समन्वयक एवं सलाहकार के.के. बोहरा ने बताया यह आयोजन केवल एक इवेंट नहीं था — यह उस भारत की झलक थी, जहाँ संस्कार, सेवा और सम्मान साथ-साथ चलते हैं। बीकानेर के इस शाही स्वागत ने दिखा दिया कि जब समाज के लिए कुछ करने का जज़्बा हो, तो मेघराज सिंह रॉयल और यूजीपीएफ जैसी संस्थाएँ इतिहास रच देती हैं।


Join Whatsapp 26