विश्व गुरु दीप आश्रम शोध संस्थान जयपुर बना “ज्ञान भारत मिशन” का क्लस्टर सेंटर – Chhotikashi.com

विश्व गुरु दीप आश्रम शोध संस्थान जयपुर बना “ज्ञान भारत मिशन” का क्लस्टर सेंटर

    जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन तथा संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ज्ञान भारत मिशन के अंतर्गत विश्वगुरुदीप आश्रम शोध संस्थान जयपुर को क्लस्टर सेंटर के रूप में अधिकृत किया गया है। भारत सरकार ने इस क्लस्टर सेंटर को संपूर्ण राजस्थान में पांडुलिपियों के संरक्षण, संवर्धन, शोध एवं डिजिटलाइजेशन से संबंधित कार्यों के संचालन की औपचारिक अनुमति प्रदान की है। यह कदम भारत की प्राचीन ज्ञान–परंपरा, भारतीय दर्शन तथा सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष विश्वगुरु स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज के आशीर्वाद से उनके शिष्य एवं संस्थान के उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वरपुरी जी ने ज्ञान भारतम् मिशन के मुख्यालय दिल्ली में जाकर अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर किये और बताया कि यह इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि है। पांडुलिपियों पर होने वाला यह कार्य नए भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राचीन ज्ञान का अमूल्य भंडार सुरक्षित करेगा। विश्वगुरुदीप आश्रम शोध संस्थान जयपुर द्वारा आगामी समय में राजस्थान के विभिन्न जिलों में पांडुलिपि खोज, सूचीकरण, संरक्षण, शोध अध्ययनों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को व्यापक रूप से संचालित किया जाएगा जिसमें इस कार्य की शुरुआत बीकानेर, जोधपुर वाले क्षेत्र से की जाएगी।


Join Whatsapp 26