बीकानेर को आगे बढ़ना है तो माइंडसेट बदलना होगा : पंकज ओझा – Chhotikashi.com

बीकानेर को आगे बढ़ना है तो माइंडसेट बदलना होगा : पंकज ओझा

बीकानेर। विश्व सार्थी ट्रस्ट के संस्थापक व ड्यूश बैंक अमेरिका के निदेशक पंकज ओझा ने बुधवार काे कहा कि भारत ने लंबी गुलामी झेली, पर अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखते हुए विश्व में अलग पहचान बनाई। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एडवोकेट बजरंग तावणिया द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में ओझा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि “सरस्वती नदी के किनारे बसे लोग सारस्वत कहलाते हैं।” बीकानेर की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “यहां क्षमता है, पर आत्मविश्वास की कमी है। अमेरिका में स्नातक युवा करोड़ों कमा रहे हैं, जबकि यहां डिग्रीधारी बेरोजगारी में फंसे हैं। कंपनियां आने और माइंडसेट बदलने से ही परिवर्तन संभव है।” उन्होंने यह भी कहा कि बीकानेर कभी विकास में अग्रणी था, मगर अदूरदर्शी नीतियों और संकीर्ण सोच के कारण पिछड़ता चला गया। ओझा ने युवाओं को वेद, धर्म और संस्कृति के मूल तत्व को समझने की प्रेरणा दी। उन्हाेंने युवाओं को आत्मविश्वास, संस्कृति और विकास की दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ताराचंद सारस्वत ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण तावणिया, एडवोकेट बजरंग तावणिया, गिरधारीलाल तावणिया द्वारा मुख्य वक्ता पंकज ओझा, विधायक ताराचंद सारस्वत, तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा, कोजूराम सारस्वत, और तोलाराम मारू को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा बीकानेर संभाग सोशल मीडिया संयोजक कोजूराम सारस्वत, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, भवानीप्रकाश तावणिया, चंद्रप्रकाश सेठिया, आईदान पारीक, पवन स्वामी, तेजपाल सिंह राठौड़, रेंवत सेन, मांगीलाल स्वामी, सुखबीर भार्गव, शिव तावणिया, ओम गुरावा, सरपंच सुरजनसर बजरंग स्वामी, हेमनाथ जाखड़, महेश राजोतिया, पार्षद रजत आसोपा, रामसिंह जागीरदार, जगदीश गुर्जर, श्रवण बींझासर, देवीलाल, जीडी सारस्वत, नरेश तावणिया, गोपी मेघवाल, सत्यनारायण सारस्वा, कानाराम सारस्वा, एडवोकेट श्रीभगवान सारस्वत, महेन्द्र पारीक, मदन सोनी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।


Join Whatsapp 26