
हर सेवा का लक्ष्य पीड़ितों के जीवन में मुस्कान लाना : प्रेमाबेन गांधीमुथा
आचार्यश्री जयंतसेनसूरीजी के 90वें जन्मोत्सव प्रसंग पर दिव्यांगों को कृत्रिम पैरों का वितरण किया
बेंगलूरु। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद् शाखा बेंगलूरु के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रेमाबेन गांधीमुथा के नेतृत्व में राष्ट्रीय संत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के 90वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद् शाखा बेंगलूरु के नेतृत्व में यहां की वसंतनगर स्थित महावीर हॉस्पिटल के माध्यम से कर्नाटका मारवाड़ी यूथ फेडरेशन (केएमवाईएफ) लिंब सेंटर में जाकर जरुरतमंद 15 दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैरों का वितरण किया गया। प्रेमाबेन ने बताया कि परिषद् की कर्मठ टीम अपने सेवाभावी दानदाताओं के सहयोग से सदैव आवश्यकता के अनुसार सर्वसमाज के जरुरतमंद वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहते हुए क्रियाशील रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रत्येक सेवा का लक्ष्य पीड़ितों के जीवन में मुस्कान लाना है। उन्होंने कहा कि वर्षपर्यंत हमारे गुरु भगवन्तों के प्रेरणास्पद संदेशों को अंगीकार करते हुए हमें जीवदया कार्यक्रम एवं जरुरतमंद की सेवा को प्राथमिकता के साथ महत्व देने की स्मृति का क्रम है, ऐसे में जन्म जयंती अथवा निर्वाण अवसर जैसे दिवस विशेष पर परिषद के सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक सहयोग से एकजुट होकर व्यापक स्तर पर एवं विविध क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर क्रमबद्ध ऐसे आयोजन पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद के साथ उनकी कृपामय पुण्यदाई उपस्थिति का भी हमें अभिनव एहसास कराते हैं। इस दौरान परिषद की बेंगलूरु शाखा अध्यक्ष कंचनबेन पालगोता, सचिव कंचनबेन श्रीश्रीमाल सहित अनेक पदाधिकारीगण व सदस्याएं उपस्थित रही।
