
सूर्यदत्त ग्रुप के चेयरमैन डॉ. संजय बी. चोरडिया करेंगे 129वें अभा महात्मा फुले प्रबोधन मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन 23 को
पुणे। 129वां अखिल भारतीय महात्मा फुले प्रबोधन मराठी साहित्य सम्मेलन 23 नवंबर, रविवार को प्रातः दस बजे पुणे के महात्मा फुले सांस्कृतिक सभागृह में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद की ओर से किया जा रहा है, इसकी जानकारी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शंकर गोर ने दी। इस वर्ष के सम्मेलन को विशेष महत्व प्राप्त है, क्योंकि इस भव्य साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और चेयरमैन प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया द्वारा किया जाएगा। शिक्षा, संस्कृति, साहित्य और सामाजिक उन्नति के क्षेत्रों में लगातार कार्य करने वाली संस्था के रुप में सूर्यदत्त समूह की पहचान है, और उनके नेतृत्व में साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को हमेशा बल मिला है। उनकी उपस्थिति से इस राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन को विशेष प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।
इस सम्मेलन में राज्य भर के प्रतिष्ठित साहित्यकार, शोधकर्ता, कवि, गायक, कलाकार और साहित्यप्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। मार्तंड सुतार, डॉ. सुहास वळवेकर, गंगाधर वालखंडे, ज्ञानेश्वरी गंगाळ, स्नेहल शिर्के आदि प्रतिष्ठित साहित्यकार विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कलाकार किशोर तिकेकर उपस्थित रहेंगे व डॉ. शरद गोर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन की सक्रिय भागीदारी व डॉ. संजय बी. चोरडिया के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण इस साहित्य सम्मेलन का स्वरूप और अधिक अर्थपूर्ण, प्रेरणादायक और विचारशील होगा। महात्मा जोतिबा फुले के प्रबोधनात्मक विचारों और साहित्यिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का नया संकल्प इस सम्मेलन के माध्यम से दृढ़ होगा। डॉ संजय ने बताया कि “मराठी साहित्य महाराष्ट्र की सांस्कृतिक आत्मा का संवाहक है। इस परंपरा का संरक्षण, संवर्धन और इसे अगली पीढ़ी तक पहुँचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। महात्मा जोतिबा फुले के प्रबोधनपरक विचारों की पुनरावलोकन करने वाले और अर्थपूर्ण साहित्यिक संवाद को प्रोत्साहित करने वाले इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
