एमजीएसयू में स्पोर्ट्स फाउंडेशन को मिली मंजूरी – खिलाड़ियों ने कुलपति का किया सम्मान – Chhotikashi.com

एमजीएसयू में स्पोर्ट्स फाउंडेशन को मिली मंजूरी – खिलाड़ियों ने कुलपति का किया सम्मान

  बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में खेल आधारभूत संरचना और उच्चस्तरीय प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फाउंडेशन’ के गठन को विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल द्वारा औपचारिक मंजूरी प्रदान की गई। इस ऐतिहासिक निर्णय के अवसर पर भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर कोच अनिल जोशी ने कहा कि स्पोर्ट्स फाउंडेशन की स्थापना से बीकानेर में खेलों का नया और सशक्त वातावरण तैयार होगा। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण, आधुनिक संसाधन तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए बेहतर मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इस प्रकार के फाउंडेशन की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी हो रही है और इससे भविष्य में बेहतरीन खेल प्रतिभाएं तैयार होंगी। कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने बताया कि फाउंडेशन के माध्यम से खेल सुविधाओं का विस्तार, अत्याधुनिक उपकरणों की उपलब्धता, विशेषज्ञ प्रशिक्षण एवं उच्च स्तरीय आयोजन सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा उनके साथ खड़ा है। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ उद्घोषक रविंद्र हर्ष ने कहा कि ऐसे निर्णय संस्थाओं के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। खेल के क्षेत्र में कार्य करना एक बड़ा दायित्व है और इस फाउंडेशन से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और मजबूत होगी तथा युवाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी एवं विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी उपस्थित रहे।


Join Whatsapp 26