जैसलमेर में अंतर क्षेत्रीय ( सीमान्त स्तर) प्लाटून वैपन शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित – Chhotikashi.com

जैसलमेर में अंतर क्षेत्रीय ( सीमान्त स्तर) प्लाटून वैपन शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित

                      जैसलमेर ( चंद्रशेखर भाटिया) : सीमा सुरक्षा बल की अंतर क्षैत्रीय ( सीमान्त स्तर) की प्लाटून वैपन शूटिंग प्रतियोगिता जैसलमेर शहर से लगती हुई जेठावाई फायरिंग रेंज पर दो से पांच अगस्त तक महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटीयर पुनीत रस्तौगी(आईपीएस) के निर्देशन में आयोजित हुई। जिसमे सीमान्त मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर, राजस्थान के अधीनस्थ सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों की टीमों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में प्लाटून स्तर के विभिन्न हथियारों जैसे राईफल, एलएमजी, पिस्टल, एस. एम. जी इत्यादि के शूटिंग कौशल की प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने उच्च स्तर के प्रशिक्षण कौशल, टीम भावना और मारक क्षमता का प्रदर्शन किया। शूटिंग प्रतियोगिता में क्षैत्रीय मुख्यालय सीसुबल, जैसलमेर (साउथ) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा क्षैत्रीय मुख्यालय सीसुबल, गंगानगर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। शनिवार को प्रतियोगिता के समापनके अवसर पर विक्रम कुंवर(डीआईजी) क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण) ने विजेता टीमो को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।उन्होंने बल में हथियारों के महत्व की जानकारी दी और बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही फायरिंग कौशल को निखारा जा सकता है।


Join Whatsapp 26