साईबर ठगी मामले में बीकानेर पुलिस साईबर क्राईम रेस्पोंस सैल की त्वरित कार्यवाही, चार घण्टे में 53 लाख रुपए होल्ड कराए
बीकानेर, 10 अप्रैल। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात हैकर्स द्वारा एम.एल.वूलेन इंडस्ट्रीज के सुरेश कुमार राठी पुत्र मदनलाल राठी के खाते से दो ट्रांजेक्शन 25 लाख रुपए व 22 लाख रुपए के डेबिट होने तथा कुछ समय बाद राठी के भतीजे मनोज राठी पुत्र मूलचंद राठी के फर्म से 25 लाख रुपए डेबिट की शिकायत पर बीकानेर पुलिस की साईबर क्राईम रेस्पोंस सैल ने त्वरित कार्यवाही की है। चार घण्टे में 53 लाख रुपए होल्ड कराने के बाद शेष फ्रॉड अमाऊंट को ट्रेस व होल्ड करने की प्रक्रिया पर पीडि़त राठी को सूचना दी गयी तो उन्होंने खुशी जाहिर कर एसपी दफ्तर पहुंचकर पुलिस का धन्यवाद भी दिया। एसपी तेजस्विनी गौतम के अनुसार रेस्पोंस सैल प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र, कांस्टेबल रामबक्स, सीताराम खैरवा, प्रदीप, सत्यनारायण ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रांजेक्शंस को ट्रेस किया और उसमें से 53 लाख रुपए होल्ड कराए। शेष राशि की प्रक्रिया जारी है।