युवाओं में अपराध के प्रति बढ़ती मानसिकता पर रोकथाम के लिये राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को – Chhotikashi.com

युवाओं में अपराध के प्रति बढ़ती मानसिकता पर रोकथाम के लिये राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को

बीकानेर। "युवाओं में अपराध के प्रति बढ़ती मानसिकता पर रोकथाम में समाज, पुलिस एवं शिक्षण संस्थाओं का दायित्व" विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में एसकेआरएयू में 02 सितम्बर को आयोजित की जायेगी। कुलपति डॉ. अरूण कुमार, सोसायटी के विजय खत्री, राजेंद्र जोशी ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि आयोजित होने वाली कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में अपराध के प्रति बढ़ती मानसिकता पर अंकुश लगाने, उनके भविष्य को बेहतर बनाने एवं उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना है। निदेशक, छात्र कल्याण, डॉ. वीर सिंह ने बताया कि पांच सत्रों में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रथम सत्र में युवाओं में अपराध की मानसिकता रोकने तथा सकारात्मक सोच विकसित करने में सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा होगी। द्वितीय सत्र में शिक्षण संस्थाओं के दायित्वों पर चर्चा होगी, अपराधिक प्रवृतियों के प्रति मानसिकता को बदलने में मनोवैज्ञानिकों का दायित्व अहम माना जाता है। तीसरे सत्र में जाने माने मनोवैज्ञानिक युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यशाला का चतुर्थ सत्र पुलिस प्रशासन के दायित्व से सम्बधित रहेगा। पांचवें एवं अन्तिम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उमेश मिश्रा (आइ.पी.एस.), पुलिस महानिदेशक राजस्थान, वर्चुअल मोड़ पर जुड़कर अपना उद्बोधन देंगे।


Join Whatsapp 26