महान संत दादा जेपी. वासवानीजी पर डाक टिकट का विमोचन 12 को पुणे में – Chhotikashi.com

महान संत दादा जेपी. वासवानीजी पर डाक टिकट का विमोचन 12 को पुणे में

पुणे। महान संत, दादा जेपी. वासवानीजी को श्रद्धांजलि स्वरूप भारतीय डाक विभाग की ओर से एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया जा रहा है। आगामी 12 सितंबर, मंगलवार को जारी होने वाले इस विशेष स्मारक डाक टिकट की ऐतिहासिक घोषणा से साधु वासवानी मिशन खुशीमय तैयारियों में लगा है। मिशन के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी नरेश कुमार ने यहां बताया कि इस गरिमामय समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस सहित अन्य सम्माननीय अतिथियों में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। साथ ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, स्वास्थ्य मंत्री प्रो. (डॉ.) टीजे. सावंत, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री, कपड़ा उद्योग, संसदीय कार्य मंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील, राज्यसभा सदस्य प्रकाश जावड़ेकर, पुणे कॅन्टोन्मेंट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सुनील कांबले की भी मुख्य उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 12 सितम्बर को दोपहर 12:15 बजे पुणे स्थित साधु वासवानी मिशन में आयोजित होगा। साधु वासवानी मिशन की कार्यकारी प्रमुख दीदी कृष्णाकुमारीजी के स्वागत भाषण के बाद राज्यपाल रमेश बैस द्वारा डाक टिकट अनावरण किया जाएगा। दादा जेपी. वासवानीजी के गौरवशाली जीवन को इस डाक टिकट के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। ये टिकट साधु वासवानी मिशन मुख्यालय और स्थानीय डाकघरों में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।


Join Whatsapp 26