बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड ने ऊंट पर सवार होकर किया बीएसएफ कैंपस का दौरा
बीकानेर। राजस्थान का जहाज कहा जाने वाला ऊंट राजस्थान के रेतीले धोरों में बीएसएफ का एक अभिन्न अंग रहा है। 1972 से ऊंट दस्ते को भारतीय सेना से बीएसएफ में शामिल किया गया था। ऊंट राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों के साथ विभिन्न ड्यूटी में सच्चे साथी की भूमिका निभा रहा है। हाल ही में बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड सीमा प्रवास के दोरान ऊंट से गश्त (पैट्रोलिंग) करते हुए नजर आए थे। साथ ही साथ क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ में ऊंट पर सवार होकर कैंपस का निरीक्षण कर रहे हैं जिससे सीमा चौकियों पर बीएसएफ जवान ऊंट सवारों का मनोबल बढ़े तथा वे बिना किसी झिझक के ऊंट की सवारी कर सके।