खुशहाली एवं मनोकामना पूर्ति में सहायक शिवप्रिय बिल्वपत्र : योगीश्री शिवसत्यनाथजी महाराज
बीकानेर स्थापना दिवस पर बिल्वपत्र वृक्षारोपण की शुरुआत
बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर यहां नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ, श्रीविवेकनाथजी की बगीची में भगवान शिव को अतिप्रिय एवं लक्ष्मी प्रदायक बिल्वपत्र के पौधरोपण की शुरुआत की गई। गुरुवार को मठ के अधिष्ठाता योगीश्री शिवसत्यनाथजी महाराज के कर कमलों से श्री हरसिद्धि महाकालेश्वर दिव्य धाम उज्जैन के तत्वावधान में प्रथम चरण में बिल्वपत्र एवं शमी के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने उक्त पौधरोपण के पवित्र कार्य के लिए सभी को आशिर्वाद प्रदान करते हुए बताया कि शिव महापुराण में बिल्वपत्र को भगवान शिव को अर्पण करने की महिमा बताई गई है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की भक्ति में छल, कपट, रागद्वेष एवं वैमनष्य का कतई स्थान नहीं है, वहीं व्यक्ति के स्वास्थ्य, खुशहाली एवं मनोकामना पूर्ति में सहायक शिवप्रिय बिल्वपत्र के प्रति सच्ची श्रद्धा भक्ति होना भी आवश्यक है। पौधारोपण के इस प्रकल्प के तहत उन्होंने कहा कि यह देवाधिदेव महादेव को अति प्रिय है। मनुष्य को अपने सांसारिक जीवन में इस जगत के समस्त प्राणियों के कल्याण लिए तथा अपने परिवार की वंशवृद्धि के लिए धन प्रदायक बिल्वपत्र एवं बिलवृक्ष के महत्व को जानना जरुरी है। यह निश्चित ही पीपल, तुलसी, बरगद की भांति पूजनीय अत्यंत प्रभावशाली आध्यात्मिक वृक्ष है। इस दौरान योगीश्री विलासनाथजी ने कहा कि बीकानेर स्थापना दिवस पर पूज्य गुरु भगवंत योगीश्री शिवसत्यनाथजी के कर कमलों से प्रारंभ हुए इस प्रकल्प को वर्ष पर्यंत देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों, क्षेत्रों में अनवरत रूप से जारी रखकर धर्म, आध्यात्मिक क्षेत्र में धार्मिक लोगों को आगे बढ़ने–बढ़ाने हेतु भी प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में मठ से जुड़े अनेक श्रद्धालु भक्तगणों में दिव्यधाम के एनडी जोशी, लावण्यश्री, गजानंद सेवग, गोपाल शर्मा, शिवकुमार गहलोत, रतन शर्मा, बंशी कुमार सहित अनेक जन मौजूद रहे। पंडित रामजी पुरोहित ने सभी का आभार व्यक्त किया।