श्री महाकालेश्वर मंदिर की पुरानी दर्शन व्यवस्था के सम्बन्ध में पुरानी कटिंग वायरल हो रही, इससे बचें : मंदिर प्रबंध समिति ने किया अनुरोध…. – Chhotikashi.com

श्री महाकालेश्वर मंदिर की पुरानी दर्शन व्यवस्था के सम्बन्ध में पुरानी कटिंग वायरल हो रही, इससे बचें : मंदिर प्रबंध समिति ने किया अनुरोध….

  उज्जैन। सोशल मीडिया पर श्री महाकालेश्वर मंदिर की पुरानी दर्शन व्यवस्था के सम्बन्ध में समाचार पत्र पत्रिका की एक पुरानी कटिंग वायरल की जा रही है। जिसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर में तत्कालीन समय में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन की व्यवस्था हेतु अलग-अलग शुल्क गर्भगृह दर्शन रूपये 750, भस्मारती दर्शन रूपये 200, शीघ्र दर्शन रूपये 250 का उल्लेख किया गया है। जो वर्तमान व्यवस्था के अनुरूप सही नही है न ही मंदिर प्रबंध समिति की वर्तमान व्यवस्था का अंग है। वर्तमान में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु रूपये 250 शीघ्र दर्शन टिकट व ऑनलाइन भस्मारती पंजीयन शुल्क रूपये 200 ही लिया जाता है। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का शुल्क मंदिर प्रबंध समिति द्वारा नही लिया जाता है। अनुरोध है कि, इस समाचार को जगह-जगह प्रसारित करने से बचें।


Join Whatsapp 26