वर्ल्ड चैंपियन जापान से आए मार्शल आर्टिस्ट नोरीहिडे तेरागुची ने कुडोकाजो को गुर सिखाए – Chhotikashi.com

वर्ल्ड चैंपियन जापान से आए मार्शल आर्टिस्ट नोरीहिडे तेरागुची ने कुडोकाजो को गुर सिखाए

बीकानेर। कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर द्वारा कीफी एसोसियेशन के निर्देशन में ऑल इण्डिया ट्रेनिंग कैम्प सेमिनार का आगाज़ आज पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी व रेलवे क्लब, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान से रेलवे क्लब प्रेक्षागृह में हुआ। रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि बीकानेर के इतिहास में पहली बार आजोजित हो रहे इस शिविर में आये अतिथि विख्यात मार्शल आर्टिस्टों का भारतीय परंपरा से स्वागत किया गया। बाद में शिविर के प्रथम सत्र में जापान से आये कूडो के वर्ल्ड चैंपियन नोरीहिडे तेरागुची ने स्थानीय कूडोकाजो किहोन और कॉम्बक्टिव तकनीकों जिसमें जैब, क्रॉस , सर्कुलर पंच के आक्रमण और बचाव की वेरिएशन का अभ्यास कराया। कूडो इंडिया के हेड कोच शिहान राजकुमार मेनारिया ने थ्रोस तकनीकी बारीकियां – बॉडी को कंट्रोल करना, बैलेन्स करने के बारे में बताया। स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी रेन्शी विस्पी खराड़ी ने बताया कि कूडो की एडवांस टेक्निक्स को एरिना में कैसे उपयोग करें। सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि इस ट्रेनिंग कैंप में 200 से अधिक कूडोकाज भाग ले रहे हैं और यह आयोजन आने वाली कूडो प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों के गौरवशाली होने में सहायक होगा।


Join Whatsapp 26