चामुण्डा माता मन्दिर में यज्ञ, अभिषेक व अनुष्ठान की पूर्णाहूति, दो दिनी आयोजन प्रसाद भंडारे के साथ सम्पन्न – Chhotikashi.com

चामुण्डा माता मन्दिर में यज्ञ, अभिषेक व अनुष्ठान की पूर्णाहूति, दो दिनी आयोजन प्रसाद भंडारे के साथ सम्पन्न

  बीकानेर। यहां नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर स्थित देवी चामुण्डा माता मन्दिर में हर साल की भांति इस साल भी मां चामुण्डा माता का दो दिवसीय मंडप पूजन, अनुष्ठान, यज्ञ, घी से अभिषेक, शृंगार इत्यादि एवं प्रसाद भंडारे का कार्यक्रम शनिवार को सुबह वैदिक मन्त्रोंचार के साथ संपन्न हुआ। मां चामुंडा का घी से अभिषेक, विशेष शृंगार व हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। पुजारी श्यामसुन्दर देराश्री की पावन निश्रा में हुए इस आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर के पण्डित एवं पुजारी रामरतन देराश्री ने बताया कि दो दिवसीय भगवती प्रसन्नार्थी हेतु दुर्गा 32 नाम पाठ का 10 हजार पाठ का अनुष्ठान हवन पाठ हर्षोल्लास से किया गया। श्री गणेशा के मंत्रो के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में सबसे पहले बटुक भैरव पूजन एवं अभिषेक हुआ। पण्डित राजा बाबू, केशव किराडू, आदित्य देरासरी, आनंद व्यास, दाऊ आचार्य, महादेव उपाध्याय, यश, रामेश्वर, प्रद्युम्न, श्रीमति संतोष, अंजूदेवी आदि ने पूजन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया। कार्यक्रम का समापन से पूर्व भोग प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने शिरकत की।


Join Whatsapp 26