सुगंधित औषधियों से विजय शांति सूरीश्वर का 115 जोड़ों ने किया सामूहिक रुप से महाभिषेक
बीकानेर। गंगाशहर रोड़ स्थित कला मंदिर में श्री शांति विजय सेवा समिति के तत्वावधान में 115 जोड़ों ने सामूहिक रुप से योगीराज आचार्य विजय शांति सूरीश्वर का महाभिषेक किया। समिति के अध्यक्ष ऋषभ सेठिया के अनुसार विशेष आयोजन के लिए बाकायदा रंगोली और फूलों की सजावट की गयी। मंच पर परमात्मा तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान और योगिराज की प्रतिमा लगायी गयी। मध्यप्रदेश के नागेश्वर से आए विधिकारक प्रवीण भाई एवं विपिन भाई ने अभिषेक शुरु करवाया। सेठिया ने बताया कि महाभिषेक में सुगंधित औषधियों से गुरुदेव की प्रतिमाओं का फूल, धूप, दीप, दूध, फल एवं मिठाई से पूजा की गयी। पूजा में भजन गायक महेंद्र कोचर, विनोद सेठिया, सुनील पारख, बसु सिंगी, सत्येंद्र बैद, राहुल कोचर, कुशल बैद के भजनों से श्रोता झूम उठे। इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, कला मंदिर के संचालक हस्तीमल सेठी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विनोद बाफना, मोहन सुराणा, मेघराज बोथरा, समाजसेवी नरपत सेठिया, सुरेंद्र जैन, विजय कोचर, डॉ. जे.एस.मेहता, बसंत नवलखा, महेंद्र जैन, इंदरमल सुराणा, अभय सेठी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद जैन समाज के स्वधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ।