श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस) में शैक्षिक प्रदर्शनी ने सभी का मन मोहा – Chhotikashi.com

श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस) में शैक्षिक प्रदर्शनी ने सभी का मन मोहा

  बीकानेर। संभाग मुख्यालय पर गंगाशहर रोड़ स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस) में अत्याधुनिक तकनीक एवं कृत्रिम बुद्धिमता से निर्मित एआई प्रोजेक्ट तथा कला संस्कृति, भारतीय धरोहर एवं विभिन्न विषयों को परिभाषित करने वाली शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए एसजेपीएस की प्रिंसीपल रुपश्री सिपानी, विद्यालय अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि विधायक जेठानंद व्यास, डिवीजनल कमिश्नर वंदना सिंघवी, विशिष्ट उद्योगपति-समाजसेवी पदम दफ्तरी, सचिव सीए माणक कोचर, सीईओ सीमा जैन की मौजूदगी में एसजेपीएस प्रतिभाओं ने अथक प्रयास करते हुए लगभग वृहद् स्तर पर विज्ञान, तकनीक, कला, संस्कृति, गणित एवं एआई के अद्भुत संगम को प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना अतिथियों व अभिभावकों ने की है। प्रदर्शनी सभी को हैरतअंगेज करने, ज्ञान वृद्धि, कौतुक एवं कौशल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुई। मिनी म्यूजियम में प्राचीन वस्तुओं को संजोया गया जिसका मुख्य केंद्र 'सिक्कों एवं नोटों का साम्राज्य' प्राचीन सजावटी सामान, वस्त्र, ग्रंथ इत्यादि रहे। सिपानी व कोचर ने बताया कि आईटी विभाग द्वारा कहां से कहां तक के सफरनामे में सामान्य जीवनशैली व पत्थर के घर्षण से रोबोट के बटन के जरिए दिखाया गया। खेल गतिविधियों में कौन बनेगा करोड़पति आकर्षण का केंद्र रहा। ज्ञान बांटे रोबोट से आगंतुकों ने अपनी समस्याओं के समाधान व प्रश्नोत्तरी खेलकर प्रसन्न हुए। विज्ञान विभाग में ग्लोबल वार्मिंग से सुरक्षा, गणित विभाग ने कॉर्डिनेट ज्योमेट्री, अंग्रेजी, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास आदि अनेक विषयों से सम्बन्धित ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। जैन धर्म के तीर्थांकर और उनके संदेशों को अहिंसा गैलेरी की झलक एवं आपणों बीकाणो कक्ष प्रदर्शनी मनमोहने वाली रही।


Join Whatsapp 26