विज्ञान मेला का समापन, बाेड़ा-हाडलां, दुर्गा शंकर व्यास और एडवाेकेट त्रिलोक भी रहे मंचासीन
बीकानेर। मेजर पूर्ण सिंह राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेला का समापन हुआ। जिसमें 18 छात्रों को राज्य स्तरीय के लिए चुना गया। आठ छात्र सीनियर वर्ग से आठ छात्र जूनियर वर्ग से तथा एक छात्र क्विज और एक छात्र सेमिनार से चुना गया यह सभी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बाेड़ा ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में बहुत मेहनत करनी होगी और विश्व में हिंदुस्तान को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए कड़ी प्रतिष्ठा देनी होगी। श्याम सिंह हाडलां ने बच्चों के प्रोजेक्ट को देखकर बहुत खुशी जाहिर की। दुर्गा शंकर व्यास और एडवाेकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में प्रधानाचार्य उमराव कंवर ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। विज्ञान में लेकर प्रभारी कैलाश सिंघानी ने भौतिक रसायन पर्यावरण कृषि जीव विज्ञान के अध्यापकों प्रमोद शर्मा, बृजेश शर्मा, विपिन जैन, संजय सांखला, वंदना, सतपाल गोदारा आदि सभी का धन्यवाद किया।