
पाेकरण के आशापुरा माताजी के लिए बसें हुईं रवाना
बीकानेर : शारदीय नवरात्रा के माैके पर आशापुरा भंडारा समिति ट्रस्ट की ओर से जैसलमेर जिले में पाेकरण के आशापुरा माताजी के लिए श्रद्धालूओं काे लेकर बसें जस्सूसर गेट के अंदर से रवाना हुईं। अध्यक्ष श्याम सुंदर जाेशी ने बताया कि लगातार पाेकरण के आशापुरा माताजी के लिए बसें रवाना हुईं हैं।इस अवसर पर समाजसेवी जगतनारायण कल्ला, शिव कुमार साेनी, रुपकिशाेर व्यास सहित अनेक माैजूद रहे। उन्हाेंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से पोकरण स्थित माँ आशापुरा माताजी क़े मंदिर में लगने वाले चार दिवसीय 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक के मेले में प्रसाद ग्रहण करने वालाें में न केवल बीकानेर वरन् जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, काेलकाता, दिल्ली, चैन्नई, मुंबई सहित अनेक शहराें से श्रद्धालू पहुंचेंगे।