मिल्ट्री बैण्ड की स्वर लहरियों के बीच ओवर सिक्सटी प्रीमियर कप 2024 का भव्य आगाज – Chhotikashi.com

मिल्ट्री बैण्ड की स्वर लहरियों के बीच ओवर सिक्सटी प्रीमियर कप 2024 का भव्य आगाज

  बीकानेर। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब, बीकानेर के तत्वाधान में रेलवे स्पाेर्ट्स कॉम्पलेक्स में ओवर सिक्सटी प्रीमियर कप 2024 का भव्य आगाज मिल्ट्री बैण्ड की स्वर लहरियों के बीच हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से आये 60 वर्ष से अधिक आयु के युवा खिलाडी भागीदारी निभा रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास तथा विशिष्ठ अतिथियों में बीकानेर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ. आशीष कुमार, भारतीय सेना के सीओ विक्रम चौहान, एसबीआई के रीजनल मैनेजर अनिल शुक्ला, डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य जीतपाल सिंह तथा वीसीआई के चेयरमैन रवि रम्मना रहे। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब के निदेशक सुनील जाेशी ने बताया कि मैच का आगाज जेठानन्द व्यास ने बैंटिंग एवं मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा बॉलिंग करके किया। उद्घाटन के दिन दो मैच खेले गये जिसमें पहला मैच कम्पाउण्ड हीरोज एवं वेर्स्टन वारियर के बीच रेलवे स्पाेर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया। वेर्स्टन वारियर ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कम्पाउण्ड हीरोज ने 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। इसके जबाव में वेर्स्टन वारियर ने 9 विकेट खो कर 202 रन बनाए तथा 1 विकेट से मैच जीता। कम्पाउण्ड हीरोज के राजेश्वर ने नाबाद 54 रन, नील ने 43 व मैक्सीडीमेलो ने नाबाद 40 रनों का योगदान दिया। वारियर की ओर से सर्वाधिक रन विद्याधर ने 72 तथा नन्दू सेनाये ने 30 रन बनाये। इस मैच के मैन ऑफ दा मैच मारियो फर्नाडिस रहे जिन्होंने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिये।दूसरा मैच सैन्ट्रल स्ट्राइकर बनाम आर्टिस्टिक मास्टर्स के मध्य सार्दुल क्लब ग्राउण्ड में हुआ। सैन्ट्रल स्ट्राइकर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 220 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक 61 रन रोए थॉमस ने, दिनेश ने 36 व नारायण ने 32 रन बनाये। लक्ष्य की पीछा करते हुए आर्टिस्टिक मास्टर्स ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 218 ही बना पाई। सैन्ट्रल स्ट्राइकर ने 3 रन से यह मैच जीता। इस मैच के मैन ऑफ दा मैच रोए थॉमस रहे। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब के सहनिदेशक रमेश जोशी ने बताया कि अगला मैच रेलवे स्पाेर्ट्स कॉम्पलेक्स में आर्टिस्टिक मास्टर्स व वेर्स्टन वारियर तथा सार्दुल क्लब ग्राउण्ड में सैन्ट्रल स्ट्राइकर व कम्पाउण्ड हीरोज के मध्य 18 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा।


Join Whatsapp 26