फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के गौरवमयी 17 वर्ष : सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों का किया सम्मान – Chhotikashi.com

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के गौरवमयी 17 वर्ष : सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों का किया सम्मान

बीकानेर। राजस्थान में एक प्रमुख हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशन फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर समाज के प्रति अपनी गौरवशाली सेवा के 17 वर्ष मना रहा है। 17 साल पहले शुरू हुए इस सफ़र में, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, जयपुर, विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे रहने का दावा भी कर रहा है, जिससे अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। रोगियों के अच्छे उपचार और देखभाल के प्रति अस्पताल के दृढ़ समर्पण ने एक ऐसी छाप छोड़ी है जो एक स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में एक मेहतवापूर्ण कदम हैं। फोर्टिस हॉस्पिटल ने अपने "फ्रेंड्स ऑफ़ फोर्टिस प्रोग्राम" के तहत सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों द्वारा समाज के उत्थान एवं विकास हेतु किये गए कार्य को प्रोत्साहित करते हुए बीकानेर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। सामाजिक सरोकार एवं स्वस्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर संस्थाओं के पदादिकारियो एवं समाजसेवियों काे सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, जयपुर का "फ्रेंड्स ऑफ़ फोर्टिस प्रोग्राम" एक नवाचारी और समावेशी पहल है जिसका उद्देश्य सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करना और क्षेत्र में सामूहिक कल्याण को प्रोत्साहित करना है। यह प्रोग्राम फोर्टिस अस्पताल और समुदायों के बीच एक पुल के रूप में काम करेगा, जिससे स्वास्थ्य देखभाल, कल्याण और शिक्षा को सुधारने के लिए सहकारी प्रयास करने में सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम में मेडीकल प्रोफ़ेशनल्स, कम्युंटी लीडर्स, समाज सेवक और उद्योगपतियों की उपस्थिति देखी गई, सभी ने एकजुट होकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में फोर्टिस अस्पताल के असाधारण योगदान की सराहना की। उनकी उपस्थिति समाज के साथ अस्पताल के मजबूत संबंधों और वर्षों के विश्वास का प्रमाण थी। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के डॉ राकेश चित्तोड़ा, डायरेक्टर हार्ट सर्जरी विभाग एवं डॉ मनीष कौशिक कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ व मंजीत ग्रोवर, हैड, सेल्स एवं मार्केटिंग बृजेश गुप्ता, सीनियर मैनेजर लवजीत पारीक, मैनेजर, सेल्स एवं मार्केटिंग ने सभी संस्थाओं एवं समाजसेवियों को सम्मानपत्र प्रदान किये।


Join Whatsapp 26