किन्नर समाज के लिए पॉजिटिव संदेश है ‘लाडलो बेटो’ में : सिने मैजिक छविगृह में देखने पहुंच रहे…. – Chhotikashi.com

किन्नर समाज के लिए पॉजिटिव संदेश है ‘लाडलो बेटो’ में : सिने मैजिक छविगृह में देखने पहुंच रहे….

  बीकानेर। श्री गणपति फिल्म्स एंटरटेनमेंट की पेशकश लाडलो बेटो पिछले तीन दिनों से संभाग मुख्यालय के सिने मैजिक छविगृह में चल रही है। फिल्म के निर्माता पूनम मोदी है और लेखक-निर्देशक जितेंद्र सिंह नरुका है। फिल्म की जानकारी देते हुए निर्माता पूनम मोदी ने बताया कि किन्नर समाज के लिए एक पॉजिटिव संदेश दिया गया है। परिवार को संदेश दिया है कि हमेशा सेंसेटिव होना चाहिए। प्यार इंसान में परिवर्तन कर देता है। मोदी के अनुसार फिल्म में यही सीख देखने को मिलेगी किन्नर को अलग नजर या हीन भावना की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। ये भी हमारे ही परिवार की तरह ही है। फिल्म में कलाकार की भूमिका में दिखने वाले राजस्थानी कलाकार युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि संस्कृति को बचाए रखने के लिए प्रयास करने चाहिए। फिल्म में श्याम मोदी ने भी रोल प्ले किया है। फिल्म को लेकर पूनम मोदी सहित अभिनेता-अभिनेत्री ने आह्वान किया है कि यह फिल्म सिनेमैजिक में लगी हुई ज्यादा से ज्यादा लोग देखने आएं।


Join Whatsapp 26