निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का अभियान शुरू
बीकानेर। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला में निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का अभियान शुक्रवार को जिले के नोखा क्षेत्र में प्रारंभ हुआ। उपखंड प्रशासन तथा जिले के नोखा उद्योग संघ के सहयोग से रीको भवन के आगे प्रारंभ अभियान के दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि मौजूद रही। उन्होंने बताया कि जिले भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। सात दिनों तक चलने वाले इस अभियान के पहले दिन पांच रेडियम बेल्ट में निराश्रित पशुओं के गले में बांधे गए। वहीं नोखा में लगभग दो हजार बेल्ट बांधे जाएंगे। बेल्ट बांधने के इस कार्य में पुलिस तथा परिवहन विभाग की भागीदारी भी रहेगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, तहसीलदार चंद्रशेखर टांक, पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा परिवहन विभाग के सुरेश कुमार, नगर पालिका के मूलचंद, अनिल जैन, कैलाश झंवर, भंवरलाल गट्टानी, राजेश अग्रवाल, हरिराम सियाग, ओमप्रकाश विश्नोई, सी पी विश्नोई, ऋतिक अग्रवाल, जुगल किशोर झंवर, कमल किशोर डागा आदि मौजूद रहे।