साधु वासवानीजी की 145वीं जयंती पर वैश्विक स्तर पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय शाकाहार दिवस – Chhotikashi.com

साधु वासवानीजी की 145वीं जयंती पर वैश्विक स्तर पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय शाकाहार दिवस

          सहायक और उपचारक बनें, किसी को हानि न पहुंचाएं : दीदी कृष्णाकुमारीजी       न्यूयॉर्क, भारत, मलेशिया में कई कार्यक्रम, पाकिस्तान में भी 700 मुस्लिम भाइयों–बहनों ने शाकाहारी बनने का लिया संकल्प     पुणे। 36,54,101 लोगों ने 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय शाकाहार दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। वहीं 8,53,34,147 लोगों ने अंतरराष्ट्रीय शाकाहार दिवस का समर्थन किया तथा करीब 1783 लोग जीवन भर के लिए शाकाहारी बन गए। अंतरराष्ट्रीय शाकाहार दिवस के उपलक्ष्य में भारत के कई हिस्सों में बूचड़खाने बंद रहे, आध्यात्मिक सत्र और सेवा गतिविधियाँ साधु वासवानी मिशन के मुख्यालय और विश्वव्यापी केंद्रों में आयोजित की गई। दिवस विशेष की विश्व स्तरीय जानकारी देते हुए मिशन के जन सम्पर्क अधिकारी नरेश सिंघानी ने बताया कि साधु वासवानीजी का करुणा का संदेश अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मध्य में स्थित टाइम्स स्क्वायर में प्रदर्शित किया गया। गांधीनगर-कोल्हापुर, बिलासपुर-छत्तीसगढ़, इंदौर, अहमदाबाद और राजकोट में स्कूली छात्रों के सहयोग से विभिन्न केंद्रों द्वारा शांति रैलियों का आयोजन किया गया। आदिपुर सेंटर की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पुणे जिला कला शिक्षक संघ और पुणे जिला परिषद प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से मीटलेस डे ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में 2,00,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यूएसए केंद्र द्वारा ग्रीनहैंड्स नामक एक अभियान आयोजित किया गया था, जिसे खूब सराहा गया। सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। बालीवुड से अनेक सिने अभिनेताओं, शाकाहारी समर्थकों, आध्यात्मिक नेताओं, पशु प्रेमियों ने इस मुद्दे का समर्थन किया। भारत के उत्तर प्रदेश राज्य और बैरागढ़-भोपाल, बेंगलूरु, लोनावाला, कोंढवा-पुणे, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट सहित विभिन्न शहरों ने 25 नवंबर को सभी बूचड़खानों को बंद करने की घोषणा की। युवा, खेल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने मलेशिया में कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ 25 नवंबर को मांस रहित रहने का संकल्प लिया। अभियान को बढ़ावा देने वाला एक नया संगीत वीडियो भी जारी किया गया। नरेश सिंघानी ने यह भी बताया कि 25 नवंबर को कराची, पाकिस्तान में 700 मुस्लिम भाइयों और बहनों ने शाकाहारी बनने का संकल्प लिया। यही नहीं, पश्चिम अफ्रीका व न्यूयॉर्क शहर के कुछ होटल 25 नवंबर को या तो दिन भर के लिए बंद हो गए या केवल शाकाहारी भोजन परोसा गया। वेजी फेस्टिवल का आयोजन लंदन और अमेरिका के न्यू जर्सी में किया गया। उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर 2024 को संत साधु वासवानीजी की 145वीं जयंती थी। साधु वासवानी मिशन और उसके केंद्रों और संस्थानों द्वारा पुणे में दिन भर के सत्रों सहित सप्ताह भर की सेवा गतिविधियों और समारोहों का आयोजन किया गया। सत्र में साधु वासवानीजी तथा दादा जेपी. वासवानीजी द्वारा रिकॉर्ड किए गए प्रवचन और दीदी कृष्णा कुमारीजी द्वारा लाइव वार्ताएं शामिल थीं। इस अवसर पर बोलते हुए दीदी कृष्णाकुमारीजी ने जोर देकर कहा कि आइए हम सहायक और उपचारक बनें। हम किसी को हानि न पहुंचाएं, आइए हम सभी के लिए प्रार्थना करें और सभी को आशीर्वाद भेजें।


Join Whatsapp 26