श्रीमहाकाल मंदिर के पुजारी डॉ दिनेश गुरुजी सहित अनेक संतवृंद, महंतों का हुआ आदर सम्मान – Chhotikashi.com

श्रीमहाकाल मंदिर के पुजारी डॉ दिनेश गुरुजी सहित अनेक संतवृंद, महंतों का हुआ आदर सम्मान

  वाराणसी में 51 शक्ति पीठ व द्वादश ज्योतिर्लिंग का दो दिवसीय अतिदिव्य महासमागम संपन्न   51 शक्तिपीठों के माध्यम से तेज होगा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार : चंपत राय   वाराणसी। सेंटर फॉर सनातन रिसर्च एवं ट्राईडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में देवाधिदेव महादेव बाबा श्री काशी विश्वनाथजी की नगरी वाराणसी में मां सती के 51 शक्तिपीठ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों का वैश्विक स्तर पर पहली बार महासमागम आयोजित हुआ। स्थानीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भगवान शंकर की अर्धांगिनी मां सती की 51 शक्तिपीठों का एकीकृत एवं संपूर्ण रूप दर्शन की प्रस्तुति का अद्भुत आयोजन दो दिवसीय कार्यक्रम विशिष्ट विद्वजनों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। आयोजन में सभी शक्तिपीठों व ज्योतिर्लिंगों के, जो कि भारत के विभिन्न राज्यों सहित, तिब्बत , श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान आदि में प्रतिष्ठित है उनके महंत, आचार्य, अर्चक तथा संत समुदायों, पीठाधीश्वर आदि का आदर सम्मान भी किया गया। संपूर्ण विश्व में सनातन धर्मावलंबियों को एकजूटता का संदेश देने वाले इस अभिनव समागम के मार्गदर्शक प्रशांत हरताड़कर ने बताया कि हमारे शक्तिपीठ अखंड भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। सामूहिक रूप से अखंड व एकजुट भारत में प्रमुख योगदान का निर्णय प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि न्यास मंदिर के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि राम राज्य का समय आ गया है। उन्होंने कहा, शक्तिपीठों के माध्यम से पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार तेजी से किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कल्याण मंत्री असीम अरुण ने भी सभी संतों आचार्यवृंद से आह्वान किया कि सनातन धर्म के देश-विदेश में प्रचार प्रसार हेतु राष्ट्रहित में वे अपनी प्रभावी भूमिका अदा करें। इस मौके पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक श्रीकांत मिश्रा, श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी डॉ दिनेश शर्मा गुरूजी, पीतांबरा पीठ मुड़िया के पुजारी व श्री विंध्यवासिनी मंदिर के महंत श्रीअगस्त द्विवेदी, भद्रकाली शक्तिपीठ हरियाणा के महंत सहित अनेक पीठाधीश्वरों एवं संतगणों को आदर पूर्वक सम्मानित किया गया। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, श्रीकांत द्विवेदी, डॉ श्वेता शर्मा, सुरेश सोनी, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार, सहित अनेक विद्वजनों ने भी अपने-अपने विचार रखे। विशालाक्षी मंदिर के महंत पंडित रामनाथ द्विवेदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी के स्वागत अभिनंदन में संस्था के अध्यक्ष डॉ रमन त्रिपाठी, राष्ट्रीय महामंत्री, लक्ष्मीनारायण शर्मा, केंद्रीय प्रभारी आलोक कुमार, श्रीकांत द्विवेदी, महेश मौर्य, वृषाली जोशी, रिसर्च के प्रबंधकद्वय रामकृष्ण पांडेय, केशव प्रसाद, श्रीकांत पांडे, डॉ सुधीर मिश्रा, नितिन तिवारी, पंडित विश्वास कराडकर, आरके तिवारी, पंडित लोकेश, व्यास, पं दीपक शर्मा सहित अनेक गणमान्यजनों ने उपस्थिति के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया।


Join Whatsapp 26