टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन करेगी जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़ो का वितरण – Chhotikashi.com

टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन करेगी जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़ो का वितरण

  बीकानेर। टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़ों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. नितिन गोयल एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने किया। इस दौरान टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य दिलीप गुप्ता, मानव अधिकार संस्था अध्यक्ष ममता सिंह, श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति की उषा गुप्ता, विजय कपूर, शिवकुमार मोदी, प्रवीण कुमार घई, विजय पवार, गिरिराज गहलोत और अरुण अग्रवाल उपस्थित रहे। टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा आंगनबाड़ी बच्चों सहित कच्ची बस्ती में जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं तथा पुरुषों को वस्त्र वितरित किया जाएगा।


Join Whatsapp 26