बीकानेर के प्रथम रामलला मंदिर निर्माण के लिए शुभारंभ 22 जनवरी काे – Chhotikashi.com

बीकानेर के प्रथम रामलला मंदिर निर्माण के लिए शुभारंभ 22 जनवरी काे

  बीकानेर। संभाग मुख्यालय के प्रथम रामलला मंदिर के निर्माण के लिए तैयारियां शुरु कर दी गयी है। रामलला दरबार निर्माण का शुभारंभ 22 जनवरी 2025 को बड़े धूमधाम से झांकिया निकाल कर किया जायेगा।इस सम्बन्ध में गुफा मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्यों को सूचित करके एक कार्यकारिणी का चयन आज सर्वसमिति से संपन्न हुआ। समिति की कार्यकारिणी में समिति के संरक्षक सदस्य यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रवि मेघवाल व बाबुलालजी सांखला को मनोनीत किया गया है।कार्यकारिणी में अध्यक्ष हर्ष जग्गी, उणाध्यक्ष पद पर आनंद पारीक, तरुण नैय्यर, राजेश पुंज, महासचिव महेंद्र कट्टा, सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, प्रचार मंत्री प्रवीण अरोरा, सह सचिव सुदेश जैन, अनिल तिवारी, यशपाल नागपाल, जयेश शर्मा सहित गौरीशंकर वर्मा, सतीश शर्मा, दयाराम गेदर काे सदस्य बनाया गया है।


Join Whatsapp 26