आईजी पुलिस ओम प्रकाश पासवान को दिया श्रीराम कथा का निमन्त्रण – Chhotikashi.com

आईजी पुलिस ओम प्रकाश पासवान को दिया श्रीराम कथा का निमन्त्रण

बीकानेर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा गोपेश्वर महादेव मंदिर, गंगशहर में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक दोपहर 1 बजे से साँय 4 बजे तक सात दिवसीय श्री राम कथा होगी। कथा के प्रचार प्रसार हेतु आज संस्थान के प्रचारक आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी प्रेमप्रकाशानंद, साध्वी गोपिका भारती एवं साध्वी प्रजीता भारती ने ओम प्रकाश (महा निरिक्षक पुलिस, बीकानेर ) को कथा का निमंत्रण दिया। संस्थान के प्रवक्ता स्वामी प्रेमप्रकाशानंद ने कहा कि 25 दिसंबर से गंगाशहर में श्रीराम कथा की पावन गंगा बहेगी, सभी भक्तगण इस गंगा में डुबकी लगायें। स्वामी जी ने बताया कि इस श्री राम कथा में विशेष रूप से साध्वी त्रिपदा भारती जी पधारेंगी। सभी क्षेत्रवासियों से अपील की गयी है इस कथा में बढ़ चढ़ कर पधार कर पुण्य के भागी बनें। कथा से एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को मुरली मनोहर मंदिर, भीनासर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल तक पहुँचेगी।


Join Whatsapp 26