दिव्यांग छात्रों द्वारा सूर्यदत्त नेशनल स्कूल में मनाया गया ‘जल्लोष’ – Chhotikashi.com

दिव्यांग छात्रों द्वारा सूर्यदत्त नेशनल स्कूल में मनाया गया ‘जल्लोष’

            दिव्यांगों को सही मंच, अवसर व प्रोत्साहन जरुरी : डॉ संजय चोरडिया पुणे। दिव्यांग छात्रों में अद्भुत प्रतिभाएं होती है। उन्हें सही मंच, अवसर और प्रोत्साहन दिया जाए, तो वे उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। यह कहा सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संजय बी चोरडिया ने। सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की एज्यु-सोशियो कनेक्ट इनिशिएटिव के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित ‘जल्लोष 2024’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों की सराहना करते हुए प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया सूर्यदत्त परिवार के विद्यार्थियों और दिव्यांग छात्रों के बीच अपनापन पैदा हो और उनके दिल में सामाजिक भावनाओं और संवेदनाओं को विकसित करने के लिए 'जल्लोश' जैसे कार्यक्रम उपयोगी हैं। इस दौरान बालकल्याण संस्थान के खेल शिक्षक अशोक नांगरे, ‘सूर्यदत्त’ की उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, एसोसिएट उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, सूर्यदत्त नेशनल स्कूल की प्राचार्य शीला ओक, सामाजिक कार्यकर्ता सीमा दाबके, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन पुरस्कार 2024 की विजेता प्रियंका दबडे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य, जादू के प्रयोग और गुब्बारों को हवा में छोडना व भरपूर भोजन का बच्चों ने आनंद लिया। उल्लेखनीय है कि सूर्यदत्त के बावधन परिसर स्थित बंन्सीरत्न सभागर में आयोजित कार्यक्रम का यह 14वां वर्ष है। दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़कर उनका जीवन अधिक सरल और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सूर्यदत्त के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने हाथों से कागज़ से बनाए पंखे दिव्यांग छात्रों भेंट देते हुए उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में 18 संस्थानों के लगभग 600 विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हुए। वैष्णवी जगताप (शिव छत्रपति पुरस्कार: सहायक क्रीडा अधिकारी), चिंतामणी राऊत (कॉमनवेल्थ अंतर्राष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेडल), सुप्रिया गायकर (नेशनल फ्लोअर बॉल प्रतियोगिता स्वर्ण पदक), अमित घारे (नेशनल स्पेशल ओलंपिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता गोल्ड मेडल), अक्षय ठकार (नेशनल स्पेशल ओलंपिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता गोल्ड मेडल), हर्ष बाबर (नेशनल स्पेशल ओलंपिक लॉन टेनिस प्रतियोगिता गोल्ड मेडल), साकेत देवचक्के (राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता स्वर्ण पदक), पायल राजीव वसे (कर्णबाधिर) वेरी स्पेशल आर्ट इंडिया पेंटिंग प्रतियोगिता प्रथम क्रमांक, सम्यक महेश कांबले (कर्णबधिर) वेरी स्पेशल आर्ट इंडिया पेंटिंग प्रतियोगिता द्वितीय क्रमांक, श्रावण राममूर्ति नायडू (ऑटिज्म) वेरी स्पेशल आर्ट इंडिया पेंटिंग प्रतियोगिता द्वितीय क्रमांक मिला, इन्हें भी सम्मानित किया गया। सीमा दाबके ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद प्राजक्ता पाटकर ने किया।


Join Whatsapp 26