भागवत कथा में भगवान वरहा अवतार, ब्रह्म उत्पत्ति और कृष्ण और विदुर मिलन की सुंदर कथा का वाचन
बीकानेर। स्मृति शेष हनुमान दास व्यास ( पहलवान साहब) की याद में आयोजित भागवत कथा के द्वितीय दिवस भगवान वरहा अवतार, ब्रह्म उत्पत्ति और कृष्ण और विदुर मिलन की सुंदर कथा का वाचन पंडित गोपाल नारायण व्यास के मुखारविंद से हुआ। कथा प्रसंग के अनुसार ब्रह्म उत्पत्ति की सुंदर झांकी दिखाइ गईं।
आयोजनकर्ता बुलाकी दास व्यास ( जिला एवं सत्र न्यायाधीश ) ने बताया कि आज दो झाकियां निकाली गयीं। भागवत में संगत्त श्याम देरासरी और फलोदी से चेतन जी अपनी मधुर आवाज से प्रस्तुति दे रहे हैं और झांकी में राधिका पुरोहित, सिद्धिका, रजनी, मीनाक्षी, मीकू कृतिका एकता ने अपनी प्रस्तुति दी।