माहेश्वरी पब्लिक स्कूल ने बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक समारोह ‘स्पोर्ट-यू-केशन 2024-25’
बीकानेर। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, बीकानेर में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक समारोह ‘स्पोर्ट-यू-केशन 2024-25’ बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खेल प्रतियोगिताओं ने अभिभावकों का मन मोह लिया। समारोह का मुख्य विषय नई शिक्षा नीति ‘एनईपी 2020’ रखा गया, जिसके माध्यम से उपस्थित अभिभावकों को नई शिक्षा नीति के नवाचारों से अवगत करवाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर की जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि उपस्थित रहीं। उनका स्वागत प्रधानाचार्या डॉ. श्रेया थानवी, अध्यक्ष श्रीराम सिंघी और सचिव तोलाराम पेड़ीवाल ने गुलदस्ता व शॉल भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि किशन मूंधड़ा का स्वागत ट्रस्ट के सदस्य मनमोहन कल्याणी, शशी मोहन मूंधड़ा, गिरधर गोपाल झंवर, मगन लाल चाण्डक और देव किशन चाण्डक ने किया। मुख्य अतिथि के आगमन पर दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद ओलंपिक स्कूल फ्लेम और मार्च पास्ट के साथ मुख्य अतिथि द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह विद्यालय के छात्रों ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपने जज्बे का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह गीत, नृत्य, और नाट्य मंचन शामिल थे। छात्रों ने शिक्षा के महत्व और बदलते दौर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्या डॉ. श्रेया थानवी ने विद्यालय की भविष्य की योजनाओं और एनईपी 2020 के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सचिव तोलाराम पेड़ीवाल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को मोबाइल से दूर रहने और अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का समापन शानदार ग्रैंड फिनाले की प्रस्तुति और मंच पर सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, और समस्त छात्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनिल कुमार हर्ष और सुश्री श्री बजाज ने किया।