भक्त के प्रेम में बंध रहा है भगवान :  पंडित गोपाल नारायण व्यास – Chhotikashi.com

भक्त के प्रेम में बंध रहा है भगवान :  पंडित गोपाल नारायण व्यास

बीकानेर: स्मृति शेष हनुमान दास व्यास (पहलवान साहब) की याद में चल रही श्री मद भागवत महापुराण की गंगा बह रही है। कथा के षष्टम दिवस कथा व्यास पंडित गोपाल नारायण जी व्यास ने भगवान कृष्ण , माखण चोरी के साथ कृष्ण की बाल लीलाओं और गोवर्धन पूजा की कथा श्रवण कराई। महाराज श्री के मुखारविंद से रसमयी कथा सुनकर लोग भाव विभोर हो गये। महाराज श्री ने कहा यदि भगवान को बांधना हो तो प्रेम में बांधो, कथा के षष्टम दिन भगवान कृष्ण की बाल लीला का बखान किया। उन्हाेंने गोवर्धन पूजा से यह संदेश दिया है किसी भी अभियान को स्वीकार नहीं करना चाहिए। साथ में भगवान श्री कृष्ण गोपियों के साथ रासलीला, भगावान कृष्ण रुक्मणी विवाह की सुन्दर कथा का बखना किया भागवत कथा के सुन्दर भजनों की प्रसतुति भाई श्याम देरासरी ऑर्गन पर भाई सुभाषजी, रिद्धम पर भाई चेतन जी, पेड पर भाई विक्रम जी, जसवंतगढ़ से पधारे हुए आर. के. झांकी आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा मनमोहक सुंदर झाँकिया दिखाई गई।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलाकी दास व्यास ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा की मंगलवार को पूर्णाहुति होगी।


Join Whatsapp 26