श्याम धाम बीकानेर में रंग रंगीला फाग महोत्सव मंगलवार को, एकादशी के दिन बीकानेर के श्याम धाम में श्रद्धालूओं ने किए बाबा के दर्शन     – Chhotikashi.com

श्याम धाम बीकानेर में रंग रंगीला फाग महोत्सव मंगलवार को, एकादशी के दिन बीकानेर के श्याम धाम में श्रद्धालूओं ने किए बाबा के दर्शन    

                                     
 
 
 
 
बीकानेर। फाल्गुनी लक्खी मेले में जयपुर राेड़ स्थित श्याम धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालूओं ने बाबा के दर्शन किए। मेला संयाेजक विनाेद गाेयल ने बताया कि एकादशी के दिन साेमवार काे श्रद्धालू अपने-अपने साधनाे के अलावा पदयात्रा करते हुए दर्शन के लिए पहुंचे। इस दाैरान हर कोई श्याम की दीवानगी में झूमता नाचता दरबार की ओर चला आ रहा था। साथ ही हाथों में श्याम का निशान और मन में आस्था लिए भक्त बाबा की एक झलक पाने को कतारबद्ध हाेकर मंदिर पहुंचे।
जयपुर रोड स्थित श्याम धाम बीकानेर में रंग रंगीला फाग महोत्सव मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। सोमवार को बगीनाड़ा हनुमान मंदिर, रानीबाजार से नंदू यादव के नेतृत्व में श्री श्याम बाबा की भव्य यात्रा जयपुर रोड स्थिति श्री श्याम धाम, बीकानेर पहुंची। पुखराज सोनी ने बताया कि फाग महोत्सव दाताश्री रामेश्वरानंद जी व महामंडलेश्वर सरजू दास जी के सानिध्य में आयोजित होगी। कार्यक्रम में बीकानेर के प्रवेश शर्मा, श्रीगंगानगर की सुनिता बागड़ी एवं भीलवाड़ा के सुधीर पारीक अपने भजनों से बाबा को रिझायेगे। सत्यम आर्ट ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्हाेंने बताया कि कार्यक्रम के तहत छप्पन भाेग, पुष्पाें की हाेली, भण्डारे का प्रसाद भी हाेगा। भव्य रंग रंगीला फाग महोत्सव कार्यक्रम काे लेकर मनीष लाम्बा, विनाेद गाेयल, नवरत्न डागा, किशन शर्मा, जयकिशन चमड़िया व पुखराज साेनी दिनभर जुटे रहे।


Join Whatsapp 26