जल्द शुरू होगी राजस्थान की पहली AI लैब, बीकानेर में युवाओं के लिए डिजिटल कोर्स की नई सौगात – Chhotikashi.com

जल्द शुरू होगी राजस्थान की पहली AI लैब, बीकानेर में युवाओं के लिए डिजिटल कोर्स की नई सौगात

                                            बीकानेर। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) की ओर से बीकानेर में नए सत्र से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन, मल्टीमीडिया जैसे आधुनिक डिजिटल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में नाइलिट के दो केंद्र—डूंगर कॉलेज और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (MGSU)—में ये कोर्स संचालित होंगे। MGSU में जल्द ही राजस्थान की पहली "इंडिया एआई लैब" भी शुरू की जा रही है। संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि इन कोर्स के जरिए छात्र एआई ऐप डेवलपर, साइबर सिक्योरिटी आर्किटेक्ट, डेटा एनालिस्ट, मोबाइल ऐप डेवलपर जैसे करियर विकल्प चुन सकेंगे। कोर्स में हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर और डिजिटल मीडिया से जुड़ी नई तकनीकें भी सिखाई जाएंगी। लैब में 3D प्रिंटर, आधुनिक नेटवर्क स्विच, AI और IoT किट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 12वीं पास कोई भी विद्यार्थी इन कोर्स में प्रवेश ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए 7793072375 या 9461980907 पर संपर्क किया जा सकता है। ये कोर्स राजस्थान सरकार की विभिन्न नौकरियों में मान्य हैं।


Join Whatsapp 26