बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियाें की बस ड्राइवर और कुछ मीडिया कर्मियों से बदसुलूकी मामले में आज भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश से मिला। सुमन छाजेड़ ने कहा कि मीडिया और मीडियाकर्मी लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है उनका अपमान सहन नहीं किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिन पुलिस कर्मियों ने बदसलूकी की उन पर तुरंत कार्यवाही की जाये, जिससे मीडियाकर्मियों का स्वाभिमान बना रहे। जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा बीकानेर के मीडियाकर्मी बहुत सरल, व्यावहारिक और सहनशील है। उनके साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी सहन नहीं की जाएगी।
जिला मीडिया प्रभारी मनीष सोनी ने सारे घटनाक्रम की पुलिस महानिरीक्षक काे जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया और उच्च अधिकारी से जांच करवाई जाएगी। आज के प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, सुखचेन नायक, विमल पारीक साथ रहे।
मीडियाकर्मियाें से बदसलूकी मामले में बीकानेर के पत्रकाराें ने भी आईजी से मिलकर अपना राेष जताया है।