एमजीएसयू में पक्षियों क़े घरोंदे, दाना घर, पालसिए पेड़ों पर लगाने क़े साथ पौधरोपण भी किया – Chhotikashi.com

एमजीएसयू में पक्षियों क़े घरोंदे, दाना घर, पालसिए पेड़ों पर लगाने क़े साथ पौधरोपण भी किया

बीकानेर : बीकानेर सेवा योजना द्वारा आज महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर क़े परीक्षा भवन क़े आगे पेड़ों में पक्षियों क़े मिट्टी क़े बने घरोंदे लगाये, साथ ही पक्षियों क़े लिए बने दाना घर और पालसिए भी पेड़ों पर लगाये और पार्क में पौधरोपण भी किया गया l इस कार्यक्रम क़े अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय क़े अतिरिक्त कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डा. बिठल बिस्सा, उपकुलसचिव डॉ. गिरिराज हर्ष, सहायक कुलसचिव रजत भटनागर, सहायक कुलसचिव सुरेंद्र गोदारा, अनुभाग अधिकारी बसंत रंगा और करणीराम मीणा थे l इस अवसर पर डॉ. बिठल बिस्सा ने कहा बेज़ुबान पक्षियो की भूख प्यास मिटाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं हैँ और आने वाले समय को देखते हुवे ज्यादा से ज्यादा पौधों से पेड़ बनाने तक उनका सरक्षण करना आज की जरूरत हैँ l डॉ. गिरिराज हर्ष बीकानेर सेवा योजना द्वारा जनकल्याण क़े लिये अब तक किये गये कार्यों क़े लिये पदाधिकारियों की प्रशंसा की l इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कार्यक्रम में सहयोग करने और योजना क़े पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करने क़े लिये उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारी साथियों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम को सफल बनाने और सहयोग करने में बीकानेर सेवा योजना क़े श्रीनाथ व्यास, राजेंद्र चांडक, योगेश बिस्सा, इंजी वीरेंद्र राजपुरोहित, सीमा पारीक, राधाश्री पुरोहित, पवन राठी, हिमांशु पांडिया, शिवकुमार आचार्य, पवन भारद्वाज, शशी शर्मा,दुर्गाशंकर पुरोहित, ओम बोहरा, दिलीप वर्मा, सूर्यप्रकाश सेवग, शिवरतन शर्मा,बसंत पुरोहित, देवकीनंदन व्यास,जोगेंद्र सिँह राठौड़, रेवंतराम, नानू बिस्सा, हरिमोहन किराडू का रहाl


Join Whatsapp 26