पी. के.कृष्णदास बोले बीकानेर में ; स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत से कार्य हुए
बीकानेर, 19 मई (सीके मीडिया)। यात्री सुविधा समिति, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष पी. के.कृष्णदास ने शुक्रवार को बीकानेर में कहा कि केंद्र में सरकार के साथ अब रेलवे में व्यवस्था भी बदली है और इसके सकारात्मक परिणाम निरीक्षण के दौरान देश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहे हैं। स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत से कार्य हुए हैं और कई प्रगति पर अपने अंतिम चरण में है। पी.के.कृष्णदास व समिति के मेम्बर्स ने शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के बीकानेर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर समिति द्वारा यात्री सुविधाओं के अंतर्गत प्लेटफॉर्म, केटरिंग स्टॉल, यात्री प्रतिक्षालय, प्रसाधन, पेयजल व्यवस्था, प्लेटफॉर्म में यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था सहित पूरे स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर समिति के मेम्बर डा. राजेंद्र अशोक फड़के, कैलाश लक्ष्मण वर्मा, के. रविचंद्रन, भाजपा नेता मोहन सुराणा, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, राजकुमार पारीक, डॉ. मीना आसोपा, सुधा आचार्य सहित रेलवे के अधिकारीगण मौजूद थे। अध्यक्ष पी.के.कृष्णदास व समिति मेम्बर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की व उत्साहवर्धन किया। उन्होंने 'यात्री सेवा ही सर्वोत्तम सेवा' के मूल मंत्र का अनुसरण करते हुए रेलवे द्वारा अपनी कार्यप्रणाली को संपन्न करने की बात पर प्रमुखता से बल दिया। साथ ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से रेलवे द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बात भी की। वंदे भारत सम्बन्धी पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पी.के.कृष्णदास बोले कि प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेलवे में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है और जल्द ही बीकानेर डिवीजन को 'गुड न्यूज' मिलेगी।