
विश्व गैस समिट में सी. प्रभाकर चक्रवर्ती का शानदार प्रस्तुतीकरण और सम्मान
नई दिल्ली, 25 जुलाई। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित “विश्व गैस समिट 2025” में चक्रवर्ती गैस डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (सीजीडीएस प्राइवेट लिमिटेड) के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सी. प्रभाकर चक्रवर्ती ने “सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी (एलएमसी) से जुड़े तकनीकी, वाणिज्यिक और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां एवं समाधान” विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
“बेसिक्स ऑफ सीजीडी” पुस्तक के लेखक और उद्योग विशेषज्ञ प्रभाकर चक्रवर्ती की प्रस्तुति को भारी सराहना मिली और उन्हें विश्व गैस समिट 2025 में “बेस्ट प्रेजेंटेशन अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।
चक्रवर्ती ने कहा कि “विश्व गैस समिट 2025 जैसे प्रतिष्ठित मंच पर ‘तेल और गैस क्षेत्र में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देने’ पर प्रस्तुति देना उनके लिए सम्मान की बात है। इस क्षेत्र में हमारे योगदान के लिए मिला पुरस्कार सीजीडीएस की पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है।”
गैस इंडिया एक्सपो 2025 का पहला दिन उद्योग के लिए ज्ञानवर्धक चर्चाओं, नवीनतम तकनीकों और वैकल्पिक ईंधनों के लिए विकसित सीलिंग और ट्रांसफर सॉल्यूशंस से भरपूर रहा।
समिट का उद्घाटन गेल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस आयोजन को गेल द्वारा गोल्ड प्रायोजित किया गया है, इन्वेस्ट इंडिया का समर्थन प्राप्त है और इंडियन गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) इसका एक्सचेंज पार्टनर है।