लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल व जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन का संयुक्त जागरुकता प्रोग्राम – Chhotikashi.com

लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल व जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन का संयुक्त जागरुकता प्रोग्राम

बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन ( एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन) की संयुक्त टीम द्वारा विश्व मानव दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लालगढ़ रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक उषा निरंकारी मय टीम व अमित कुमार जिला समन्वयक जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन/ राजस्थान महिला कल्याण मंडल मय टीम द्वारा जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक उषा निरंकारी ने सभी यात्रीगणों को जानकारी दी कि किसी संदिग्ध व्यक्ति के साथ कोई बच्चा दिखाई दे और रेलवे स्टेशन / रेलगाड़ी में किसी भी प्रकार की बाल तस्करी की सूचना या मामला आता है तो इसकी सूचना तुरंत बचपन बचाओ आंदोलन नंबर 1800-1027-22, रेलवे सुरक्षा बल व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरन्त देवें ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करी किये जा रहे बच्चे का रेस्क्यू किया जा सके।
जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के जिला समन्वयक अमित कुमार ने सफर कर रहे यात्रियों से अपील की के वे अपने-अपने बच्चों का यात्रा के दौरान विशेष ध्यान रखें व अपने बच्चों को स्वयं का, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर व घर का पते की जानकारी अवश्य रूप से कंठस्थ करावें ताकि बच्चा विकट परिस्थितियों में अपनी पहचान बता सके।
इस दौरान ट्रेन लालगढ़ जैसलमेर एक्सप्रेस, रणकपुर एक्सप्रेस व लालगढ़ - बठिंडा आदि ट्रेनों की सघन जांच की गई व जागरूकता पंपलेट गाड़ियों में चस्पा किये गए। इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल से सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह, महेंद्र सिंह, रामदयाल, राम सिंह, शेर सिंह, रामरती, सियाराम व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन टीम से पिंकी जनागल वबाबूलाल इनखिया आदि मौजूद रहे। यह अभियान आगामी 30 जुलाई विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस तक जारी रहेगा।


Join Whatsapp 26