मोहता चौक हनुमानजी मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ 19 से, 20 को पूर्णाहुति के साथ होगी महाप्रसादी : पुजारी इंद्रजी ओझा महाराज ने दी जानकारी – Chhotikashi.com

मोहता चौक हनुमानजी मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ 19 से, 20 को पूर्णाहुति के साथ होगी महाप्रसादी : पुजारी इंद्रजी ओझा महाराज ने दी जानकारी

                                            बीकानेर। स्थानीय मोहता चौक स्थित प्राचीन चमत्कारीश्री हनुमानजी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ एवं महाप्रसादी का भव्य कार्यक्रम आगामी 19 व 20 सितंबर को आयोजित होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित इंद्रजी ओझा महाराज ने बताया कि दो दिवसीय संगीतमय इस धार्मिक उत्साह भरे आयोजन में शुक्रवार, शनिवार यानी श्राद्ध पक्ष आश्विन मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी व चतुर्दशी तिथि पर समस्त भक्तजनों के सामूहिक सहयोग से यह पाठ व महाप्रसादी होगी। जिसमें शहर भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भाग लेंगे। पंडित इंद्र ओझाजी ने बताया कि आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के तहत फ्लेक्स व पोस्टर आदि विभिन्न मंदिरों में चश्पा किये जा रहे हैं, जिनका विधिवत लोकार्पण भी मंदिर परिसर में हनुमानजी महाराज के समक्ष किया गया। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर शुक्रवार की सुबह करीब 11:15 बजे प्रथम पूज्यश्री गणपतिजी महाराज की स्तुति वंदना कर संगीतमय पाठ प्रारंभ होंगे व 20 सितंबर शनिवार की शाम 7 बजे पूर्णाहुति फिर 7:30 बजे महाआरती तथा महाप्रसादी होगी। पुजारी परिवार में पंडित विजय कुमार, शुभम, राहुल, मयंक इत्यादि अनेक राम भक्त विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। आयोजन के पोस्टर लोकार्पण के अवसर पर भी भक्तजनों में एनडी जोशी, मीना लाल, दिनेश पुरोहित सहित अनेक मौजूद रहे। पंडित ओझाजी महाराज ने इस आयोजन में अधिकाधिक संख्या में सनातन प्रेमी धर्मावलंबियों से श्राद्ध पक्ष के दौरान विशेष श्रीसीतारामदूत हनुमानजी के समक्ष राम नाम की भक्ति एवं संगीतमय गूंज में भाग लेने की अपील की है।


Join Whatsapp 26