आईआरसीटीसी ने बनायी विदेश भ्रमण करवाने की योजना, सिंगापुर-मलेशिया का टूर पैकेज 27 अक्टूबर को – Chhotikashi.com

आईआरसीटीसी ने बनायी विदेश भ्रमण करवाने की योजना, सिंगापुर-मलेशिया का टूर पैकेज 27 अक्टूबर को

                                          जयपुर। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों को विदेश भ्रमण करवाने की योजना बनायी है। जिसके अन्तर्गत 27 अक्टूबर को सिंगापुर-मलेशिया का टूर करवाया जायेगा जिसकी अवधि 6 रात 7 दिन है तथा किराया डबल ऑक्यूपेंसी पर मात्र रुपये 1,25,085/- प्रति व्यक्ति रखा गया है। इस पैकेज में सिंगापुर, और कुआलालम्पुर स्थित प्रसिद्ध स्थानों की सैर करवाई जाएगी। आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबन्धक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि हालांकि इस टूर का मूल्य 1,25,085/- प्रति व्यक्ति रखा गया है, उसमे से 5% TCS टैक्स का रिफंड यतें को अपना ITR refund भरते समय वापिस मिल जायेगा, अत: पैकेज कि वस्तुतः कीमत 118820/- प्रति व्यक्ति पड़ेगी। इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930997, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं I इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है I इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते हैI सम्बन्धित विवरण माेबाईल न. 8595930997, 9001094705 से भी लिया जा सकता है। उन्हाेंने बताया कि सिंगापुर में नाईट सफारी, सिंगापुर सिटी टूर, सेंटोसा आइलैंड टूर, मैडम टुसाड म्यूजियम, विंग्स ऑफ़ टाइम, सिंगापुर सी एक्वेरियम, यूनिवर्सल स्टूडियो, अतिरिक्त भुगतान पर गार्डन बाई द बे का ऑप्शनल टूर शामिल है। वहीं कुआलालम्पुर में जैंटिंग हाइलैंड्स, बाटू केव्स, कुआलालम्पुर का सिटी टूर, किंग्स पैलेस (फोटो स्टॉप), चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, पार्लियामेंट हाउस (ड्राइव थ्रू), नेशनल मोन्यूमेंट, जमेकस मोसके (फोटो स्टॉप), पेट्रोनास टविन टावर (स्काई ब्रिज एंट्री) पुत्रजया शामिल है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर मुकेश सैनी के अनुसार सुविधाओं में जयपुर से आने - जाने का हवाई किराया, थ्री स्टार श्रेणी होटल्स में रुकने की व्यवस्था, वीजा फीस, रोज़ाना ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर (इंडियन रेस्टोरेंट्स में), ए /सी डिलैक्स बसों द्वारा मुख्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं प्रवेश शुल्क, यात्रा बीमा, टूर गाइड शामिल है।


Join Whatsapp 26