कोटा। दीपावली एवं लक्ष्मी पूजा के पावन अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल के सभी आरक्षण (पीआरएस) केंद्रों को 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को रविवार की भांति प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक संचालित किया जाएगा।
इस दौरान अनारक्षित टिकट काउंटर नियमित रूप से सामान्य कार्य दिवसों की तरह संचालित रहेंगे, जिससे यात्रियों को टिकट लेने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवन मोबाइल ऐप तथा आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से आरक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी निरंतर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे समय रहते अपनी यात्रा हेतु टिकट अग्रिम रूप से बुक कर लें।