खद्दरधारी संतश्री गणेशलालजी मसा. के 146वें जन्मोत्सव पर अन्नदानम आयोजित – Chhotikashi.com

खद्दरधारी संतश्री गणेशलालजी मसा. के 146वें जन्मोत्सव पर अन्नदानम आयोजित

  बेंगलूरु। कर्नाटक गजकेसरी, घोर तपस्वी, खद्दरधारी गुरुदेव संतश्री गणेशलालजी म.सा. के 146वें जन्मोत्सव पर दिव्य आयोजन 94वें महिने अन्नदानम महाप्रसादी की गई। समिति के अध्यक्ष किरणचंद बोहरा ने बताया कि स्थानीय मैसूरु बैंक सर्कल स्थित श्री हनुमानजी मंदिर के समीप हुए अन्नदान के लाभार्थी स्व श्रीमती भवरीबाई स्व हीराचन्दजी गुगलिया परिवार श्रीरामपुरम तथा समिति के मासिक सदस्यों का रहा। संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुगलिया का इस दौरान अनुमोदना स्वरुप एवं धन्यवाद सत्कार भी किया गया। बोहरा ने बताया कि इस मौके पर हजारों लोगों ने प्रसाद पाया। समिति के मंत्री उगमराज चोपड़ा, अनिल पोकरना, उपाध्यक्ष अनिल बाफना, उत्तम मुथा, अशोक समदरिया, प्रदीप गुलेचा, मानक गुलेचा, यशवंत सालेचा, रितु संचेती, श्रृति जैन, मंजू राव व कृष्ण ने सेवा सहयोग में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Join Whatsapp 26