
आईसीएआई द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया
बीकानेर। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित सितम्बर 2025 की सीए फाइनल, इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन परीक्षाओं का परिणाम साेमवार को घोषित किया गया। बीकानेर परीक्षा केंद्र से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया।
बीकानेर शाखा के अध्यक्ष सीए हेतराम पुनिया ने जानकारी दी कि तीनों स्तरों पर बीकानेर के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
बीकानेर से शीर्ष रैंक प्राप्त करने वालाें में सीए फाइनल कोर्स में मुस्कान राठी – 600 में से 401 अंक, प्रथम स्थान, नारायण तोशनिवाल – 379 अंक, द्वितीय स्थान, मुस्कान जोशी – 372 अंक, तृतीय स्थान,
सिद्धार्थ कोचर – 356 अंक, चतुर्थ स्थान, आयुष राठी – 343 अंक, पंचम स्थान शामिल है वहीं सीए इंटरमीडिएट कोर्स में खुशाहली शर्मा – 600 में से 407 अंक, प्रथम स्थान, गौरव स्वामी – 403 अंक, द्वितीय स्थान, सोहम सुराणा – 395 अंक, तृतीय स्थान, परी लाहोटी – 375 अंक, चतुर्थ स्थान, वर्चिता अग्रवाल – 373 अंक, पंचम स्थान है। सीए फाउंडेशन कोर्स में अभिषेक सेठिया – 400 में से 281 अंक, प्रथम स्थान, अरिहंत राखेचा – 278 अंक, द्वितीय स्थान, महक सेठिया – 273 अंक, तृतीय स्थान है।
उन्हाेंने बताया कि सीए फाइनल परीक्षा में बीकानेर शहर से कुल 213 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 57 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 337 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 93 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सीए फाउंडेशन परीक्षा में कुल 361 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 84 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पुनिया ने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता उनके अथक प्रयास, अनुशासन और मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने कहा कि युवा विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से यह सिद्ध कर दिया है कि बीकानेर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी।
ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने कहा कि बीकानेर के विद्यार्थियों ने जिस प्रकार से तीनों स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
ब्रांच सचिव सीए सुमित नवलखा ने कहा कि यह परिणाम बीकानेर शाखा की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण है। उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं।
ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगी।
कार्यकारिणी सदस्य सीए मोहित बैद ने कहा कि यह परिणाम न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का फल है, बल्कि पूरे बीकानेर शाखा की टीम भावना और सहयोग का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई दी।
